एक और टोटल लॉकडाउन का दावा करता ज़ी न्यूज़ का फ़ेक ग्राफ़िक हुआ वायरल Alt News

ज़ी न्यूज़ का कथित ग्राफ़िक का स्क्रीनग्रैब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. ग्राफ़िक के साथ कैप्शन में लिखा है, “15 जून के बाद फिर से हो सकता है सम्पूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिये संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक.”

ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल एंड्रॉयड एप्लिकेशन और व्हाट्सएप नंबर (+917600011160) पर इस ग्राफ़िक का फ़ैक्ट-चेक करने की कई रिक्वेस्ट आई हैं.

मॉर्फ्ड ग्राफ़िक

9 जून को ज़ी न्यूज़ ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि वायरल हो रहा ग्राफ़िक फ़ेक है. पोस्ट में लिखा था, “सोशल मीडिया पर ZEE NEWS के नाम से एक झूठी खबर फैलाई जा रही है.”

सोशल मीडिया पर ZEE NEWS के नाम से एक झूठी खबर फैलाई जा रही है.

Posted by Zee News on Tuesday, 9 June 2020

इसका पता लगाने के लिए हमने वायरल ग्राफ़िक(बाएं) से ज़ी मीडिया के 11 जून के यूट्यूब पर पोस्ट किए गए ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राफ़िक (दाएं) को कंपेयर किया. साफ़ तौर देखा जा सकता है कि फ़ॉन्ट साइज़, स्टाइल और लाल बैकग्राउंड का शेड अलग है.

यानी ज़ी न्यूज़ का एक मॉर्फ़ किया गया ग्राफ़िक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि गृह मंत्रालय के निर्दशानुसार देश में 15 जून से कंप्लीट लॉक डाउन लगाया जाएगा. अगर ऐसी कोई घोषणा सरकार ने की होती तो मीडिया ने उसे कवर किया होता या आधिकारिक बयान जारी किया जाता. सरकारी फ़ैक्ट-चेक विंग PIB ने भी ट्वीट किया कि ये ख़बर फ़र्ज़ी है.

योगदान करें!!
सत्ता को आइना दिखाने वाली पत्रकारिता जो कॉरपोरेट और राजनीति के नियंत्रण से मुक्त भी हो, वो तभी संभव है जब जनता भी हाथ बटाए. फेक न्यूज़ और गलत जानकारी के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद कीजिये. डोनेट करिये.

Donate Now

तत्काल दान करने के लिए, ऊपर “Donate Now” बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर / चेक / डीडी के माध्यम से दान के बारे में जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें





via WordPress https://ift.tt/3d5TgKG

Comments

Popular posts from this blog

फ़ैक्ट चेक : हथियार लेकर घूम रहे लड़कों की तस्वीर RSS मेम्बर्स की नहीं बल्कि बांग्लादेश की है-Alt News

Fact Check: पीएनबी की गाज़ियाबाद ब्रांच के कर्मचारिओं के कोरोना संक्रमित होने के बारे में वायरल किया जा रहा पोस्ट भ्रामक-Vishvas News