Fact Check: फर्जी निकली रानी इंदुमति और छोटा भीम की शादी की खबर, मेकर्स ने कहा बच्चों को बच्चे ही रहने दो Asianet News

सच क्या है? 

 

छोटा भीम कार्टून शो की प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को फेक न्यूज के लिए आगाह किया है। ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्रोडक्शन द्वारा लिखा गया, ‘छोटा भीम के मेकर्स की ओर से अपने पसंदीदा कैरेक्टर को इतना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए शुक्रिया।

 

कहा- मासूमों की जिंदगी में शादी न लाएं

 

हम आपको बताना चाहते हैं कि शो के कैरेक्टर छोटा भीम, इंदुमति और चुटकी अभी बच्चे हैं। जिस वायरल न्यूज में बताया गया था कि कैरेक्टर्स की शादी को लेकर जो खबर फैलाई जा रही है, वह झूठी है। हम सभी को इस पर कमेंट करने से बचने की सलाह देते हैं। हमारे पसंदीदा किरदारों को बच्चा ही रहने दें और उनकी मासूम जिंदगी में शादी ना लाएं’।





via WordPress https://ift.tt/2zGWQxa

Comments

Popular posts from this blog

फ़ैक्ट चेक : हथियार लेकर घूम रहे लड़कों की तस्वीर RSS मेम्बर्स की नहीं बल्कि बांग्लादेश की है-Alt News

Fact Check: पीएनबी की गाज़ियाबाद ब्रांच के कर्मचारिओं के कोरोना संक्रमित होने के बारे में वायरल किया जा रहा पोस्ट भ्रामक-Vishvas News